छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : नक्सलियों का उत्पात, प्लांटेशन में तोड़फोड़, फेंसिंग बाउंड्री को पहुंचाया नुकसान
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के बेनूर परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग के प्लांटेशन में तोड़फोड़ की और फेंसिंग बाउंड्री तार को नुकसान पहुंचाया।
नक्सलियों ने पर्चा चस्पा किया –
बेनूर वन परिक्षेत्र के ग्राम नेतानार के पानीगांव में तोड़फोड़ की। इस दौरान नक्सलियों ने वहां पर्चा चस्पा किया। इतना ही नहीं नक्सलियों ने वन अमले को काम बंद करने की चेतावनी भी दी। साथ ही वन अमले के नाकेदार को जान से मारने की धमकी भी दी। नक्सल धमकी से इलाके में दहशत का माहौल है। यह बेनूर थाना इलाके का मामला है।
इस मामले में नारायणपुर के एसपी ने कहा, नक्सल पर्चे व घटना की सत्यता की जांच की जा रही है। वहीं वनपरिक्षेत्र अधिकारी नूरेंद्र साहू ने बताया कि क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा फेंसिंग तार एवं पोल को क्षतिग्रस्त किया गया मामले की जांच के बाद पता चल पाएगा।