
भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेश के अभी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा के गुरुनानक सरोवर के समीप मिलेट्स कैफे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक देवेन्द्र यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने गैस की बढ़ती कीमत को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय पर निशाना साधा।
सीएम भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लगातार गैस के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन सरोज अभी तक सड़क पर नहीं बैठी। जब दाम 400 रुपए थे, तब सड़क पर धरना दिया था। आज गैस का दाम 11 सौ के ऊपर है। अब गैस का दाम सरोज को सस्ता लग रहा है क्या?
बता दें कि फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1100 रुपए से ज्यादा है। हाल में मोदी सरकार ने गैस के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद से दाम 1100 रुपए के पार पहुंच गया है।