breaking lineछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम को देखकर जुआरी नदी में कूदा, मौत

Chhattisgarh big news: Seeing the police team that went to catch gambling, the gambler jumped into the river, died

बिलासपुर। बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम को देखकर जुआरी नदी में कूद गए। इनमें से एक की मौत हो गई। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम धौराकोना में जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। सूचना पर सीपत थाने के पुलिसकर्मियों की टीम गुरुवार की शाम करीबन 4 बजे गांव में रेड़ मारने पहुंची थी। यहां गांव के सूखा तालाब के पास जुआरी बैठकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस की टीम को देखकर जुआरी भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर कुछ जुआरियों को पकड़ा वही बाकी जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे। उन्हें भी पकड़ने के लिए पुलिस उनके पीछे दौड़ी। पुलिस के डर से भागते हुए तीन जुआरी कार्तिक, वीरेंद्र, और समीद मोहम्मद लीलागर नदी में कूद गए। जुआरियों को नदी में कूदता देख पुलिसकर्मी वापस लौट गए। नदी में कूदे जुआरियों में से कार्तिक और वीरेंद्र तैर कर बाहर निकल गए पर समीद नदी में डूब गया। फरार जुआरियों ने समीद के भाई अलीम कुरैशी को फोन कर इसकी सूचना दी। जिसके बाद समीद के बड़े भाई अलीम कुरैशी व शहीद कुरैशी व अन्य परिजन उसे खोजते हुए नदी तक आए। जिस जगह जुआ खेला जा रहा था वहीं पर समीद व वीरेंद्र की बाइक भी रखी थी। कल सुबह से फिर परिजन नदी के पास पहुँचे और डायल 112 को भी इसकी सूचना उन्होंने दी।

कल दोपहर 1 बजे से एसडीआरएफ की टीम ने नदी में समीद की तलाश शुरू की। पर देर शाम तक के कोई पता नहीं चला व अंधेरा होने के चलते तलाशी अभियान रोक दिया गया आज सुबह से फिर से तलाशी अभियान चालू किया गया जिसमें समीद की लाश मिल गई।

ये जुआरी हुए गिरफ्तार :-

24 वर्षीय विवेक डहरिया, 50 वर्षीय दसेराम सतनामी,23 वर्षीय दिलेश कुर्रे, 19 वर्षीय मोहनकुमार लहरे, 40 वर्षीय दुकालू पटेल। जुआरियों से 5300 रुपये,3 बाइक, 3 बाइक बरामद किया गया है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!