छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में ताबड़तोड़ मतदान जारी .. जानिए ताजा आकड़े

Chhattisgarh Breaking: Voting continues in Mahasamund, Kanker and Rajnandgaon.. Know the latest figures.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी हैं। राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर तीनों ही हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट पर मतदाता जोरों पर मतदान कर रहें हैं, यहां दिग्गजों की साख दाव पर लगी हैं।
बता दे कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़ की तीन सीटें महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव भी शामिल है। सुबह से ही छत्तीसगढ़ के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ है। सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर 15.42 फीसदी मतदान हुआ है। सीटवार स्थिति की बात करें तो कांकेर में 17.52%, राजनांदगांव में 14.59% और महासमुंद में 14.33% वोटिंग हुई है।
बताते चले कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे। पहले चरण की वोटिंग की तरह इस बाद भी मतदान पर नजर रायपुर के अलावा दिल्ली से भी निर्वाचन आयोग रखेगा। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी होगी। गलती दिखने पर संबंधित नोडल को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया जाएगा। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है।