रायपुर। चालक की लापरवाही से केपीएस स्कूल के वैन से बच्ची के गिरने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के अनुसार स्कूल प्रबंधन को भी थाना बुलाया गया है। स्कूल प्रबंधन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि राजधानी में गुरुवार को स्कूल वैन चालक की लापरवाही से केजी टू की बच्ची वैन से नीचे गिरकर घायल हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पीछे से आ रहे बाइक चालक ने बच्ची को उठाकर लाया। इस घटना पर स्कूल प्रबंधन द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर स्कूल वैन चालक और महिला कंडक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की थी।
वहीं बच्ची के अभिभावक ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर ने बच्ची को घटना के बारे में घर में न बताने की धमकी दी थी। परिजनों ने भी इस घटना पर कार्रवाई की मांग उठाई थी। सरोना निवासी बच्ची के अभिभावक मंजीत सिंह ने बताया कि वैन से हमारी बच्ची गिर गई थी। ये बात हमें किसी ने नहीं बताया। बच्ची सुबह 9 बजे गिरी 11 बजे घर आई तो रो रो कर बताई। बच्ची को चोट आई है लेकिन न डॉक्टर के पास ले गए, न कोई फर्स्टएड करवाये। हम लोग चाहते हैं स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई हो।