रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के मामले डराने लगे हैं. शुरुआत में को-मार्बिडिटी यानी पहले से ही गंभीर किस्म की बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मौत हो रही थी, लेकिन अब कोरोना के कारण मौत के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें दो को-मार्बोडिटी और एक की मौत कोरोना की वजह से हुई है. मरने वालों में एक रायपुर, दूसरा जांजगीर चांपा और तीसरा मरीज बस्तर से है. इस तरह अब प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 3275 हो गई है.
प्रदेश में शुक्रवार को 518 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. रायपुर में 65, बलौदा बाजार में 49, दुर्ग में 37 और राजनांदगांव में 33 मरीज मिले हैं. एकमात्र बस्तर जिले में एक भी मरीज नहीं मिले. रायपुर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 449 हो गई है. डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर लोग घर में ही ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि कई मरीज गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं, इसलिए उपचार के दौरान उनकी मौत हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी समीक्षा बैठक के बाद इस संबंध में चिंता जाहिर की थी.