रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने राजधानी के अपने दफ्तर में बुलाया। बता दें कि, मार्च में एजाज ढेबर के घर पर ED के अधिकारियों ने छापा भी मारा था। इस दौरान उन्हें कुछ सबूत भी हाथ लगने की चर्चा है। ED इस बारे में महापौर से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि, एक दिन पहले सोमवार को महापौर एजाज ढेबर ने अपना जन्मदिन मनाया। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए ED के कार्यालय बुलाया गया है। उनसे पूछताछ अब भी जारी है। इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जा पहुंचे। सभी कार्यकर्ता ED दफ्तर के बाहर हैं और अंदर अधिकारी महापौर एजाज ढेबर से पूछताछ कर रहे हैं।
भारी संख्या में ED दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता –
भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। वहां पहुंचकर वे हंगामा कर रहे हैं। पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है।