
महाराष्ट्र/गोवा। परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदागुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज ‘1008’ का दो दिवसीय गोवा प्रवास हुआ, जहां शंकराचार्य महाराज जी ने बिट्स पिलानी में दिव्य दर्शन दिए।
वहीं, शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य बीते मंगलवार को बिरला ग्रुप के निजी विमान में सवार होकर दिल्ली से गोवा पहुँचे। बिट्स पिलानी स्थित आवास में देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति पद्मश्री कुमार मंगलम् ने सपरिवार परम्परा अनुसार पादुका पूजन कर आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिए
बिरला मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में गोवा पधारे जगद्गुरु शंकराचार्य के दर्शन करने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बिट्स पिलानी स्थिति विश्राम गृह पहुँच दर्शन कर आर्शीवाद लिए व साथ ही मंदिर पहुँच प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।
शंकराचार्य जी के सान्निध्य में बिरला मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा सम्पन्न –
वही, बिट्स पिलानी स्थित बिरला मंदिर में आज सुबह 10 : 50 बजे शास्त्रीय विधियों के अनुसार शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद: महाराज की उपस्थिति में काशी से आए आचार्यो द्वारा विधि विधान से भगवान के प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा की गई। मंदिर में श्रीराधा कृष्ण, श्रीराम दरबार, शंकर पार्वती, श्रीगणेश और श्रीहनुमान के प्रतिमाओं का नामकरण करते हुए श्री राधा मंगलम्, श्री जानकी रमण, श्री जानकी रमणेश्वर, मंगल मूर्ति, दया मूर्ति रखा गया।
मंदिर परिक्रमा कर यज्ञ में पूर्णाहुति किए
जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने मंदिरों में विराजमान भगवानों के प्रतिमाओं का प्राणप्रतिष्ठा किया कुमार मंगलम के मंदिरों के बाहरी दीवारों पर उकेरो गए कलाकृतियों के सन्दर्भ विस्तार से बताते हुए यज्ञशाला पहुँचे, जहां चल रहे यज्ञ में पूर्णाहुति कर आशीर्वचन दिया। इसके बाद निजी विमान से मुंबई हेतु प्रस्थान किया।
इनकी रही उपस्थिति –
इस अवसर पर राजश्री मंगलम, सुप्रसिद्ध उद्योगपति पद्मश्री कुमार मंगलम, निर्जला मंगलम, ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद, पीठ अचार्य रविशंकर द्विवेदी, आचार्य राजेन्द्र द्विवेदी, ज्योतिर्मठ सीईओ चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद, ब्रह्मचारी परमात्मनांद, उपाध्याय, कैप्टन अरविंद सिंह, हरीश शाह, अतुल देशलहरा, बंटी तिवारी सहित बिरला ग्रुप के सदस्य और सैकड़ों सनातनी उपस्थित रहे।