गेवरा दीपका : कांग्रेस के पूर्व छात्र नेता विकास शुक्ला गेवरा इंटक के कार्यवाहक अध्यक्ष बने, समर्थकों में खुशी

श्रमिक नेता विकास शुक्ला गेवरा इंटक के कार्यवाहक अध्यक्ष बने, समर्थकों में खुशी
गेवरा दीपका ! गेवरा एरिया में ट्रेड यूनियन एस ई के एम सी इंटक का विस्तार किया गया है यहां श्रमिक नेता कांग्रेस के पूर्व छात्र नेता रहे विकास शुक्ला को गेवरा इंटक संगठन का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया।
इंटक यूनियन के वरिष्ठ नेता केंद्रीय अध्यक्ष जे बी सी सी आई मेंबर गोपाल नारायण सिंह ने श्रमिक नेता विकास शुक्ला को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए गेवरा इंटक संगठन का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया है।
पूर्व में एनएसयूआई छात्र संगठन में जिलाध्यक्ष रहे विकास शुक्ला गेवरा इंटक के कार्यवाहक अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि इंटक संगठन जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा करूंगा संगठन को और मजबूत करने भरसक प्रयास करूंगा। जिससे माना जा रहा है की गेवरा क्षेत्र इंटक को और मजबूती मिलेगी श्री शुक्ला के नियुक्ती से गेवरा दीपका क्षेत्र इंटक के श्रमिक नेता एवम कार्यकर्ताओं खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दिया है ।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से गेवरा क्षेत्र अध्यक्ष गोपाल यादव, सचिव डी के मिश्रा, दीपका क्षेत्र अध्यक्ष सतीश सिंह, मनोज सिंह, इंद्रपाल कंवर, मधुर सिंह, जिवराखान चंद्रा,अलीन एक्का, दिनेश राठौर, छेदी लाल यादव, राम दुलार, अशोक सोनी, एवम अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।