रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज सुबह-सुबह ईडी के साथ ही सीबीआई की टीम ने भी दबिश दी। ईडी की टीम ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में होटल कारोबारियों मंदीप चावला और गुरुचरण सिंह होरा के ठिकानों पर दबिश दी। वहीं सीबीआई की टीम ने दुर्ग में कारोबारी सुरेश कोठारी के यहां छापा मारा।
दुर्ग के पद्मनाभपुर में रहने वाले कोठारी बंधुओं के ठिकानों पर सुबह-सबुह CBI की टीम ने दबिश दी। सीबीआई ने यह छापेमारी कोलकाता में दर्ज शेयर धोखाधड़ी के मामले में की है।
बताया जा रहा है कि सुरेश कोठारी, श्रीपाल कोठारी और सिद्धार्थ कोठारी के ऊपर करोड़ों रुपये के शेयरों को धोखे से अपने नाम करने की शिकायत है। शिकायतकर्ता प्रकाश जायसवाल ने कोलकाता में इसकी शिकायत की थी। मामला की सुनवाई कोलकाता कोर्ट में जारी है। इस मामले की CBI भी जांच कर रही हैं।
उधर छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी ने अनवर ढेबर को वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रैंड इम्पिरिया से गिरफ्तार किया था। यह होटल गुरुचरण सिंह होरा का बताया जाता है। होरा का केबल व्यवसाय भी है।