जशपुर। जशपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहाँ नदी में नहाने गयी दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है रेत माफियाओं द्वारा रेत उत्खनन के दौरान यहाँ कई फिट गड्ढा खोद दिया है, जिससे नदी काफी गहरा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना बगीचा थाना इलाके के पसिया गाँव का बताया जा रहा है। जहाँ 11 और 13 वर्ष की दो बच्चियां मैनी नदी में नहाने गयी थी। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये गये और पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी। वहीं दो बच्चियों के मौत से गाँव गमगीन है, और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।