
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है, सस्पेंस से पर्दा उठाने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति आज सुबह भाजपा ने की। पर्यवेक्षकों का काम है, प्रदेश में आकर विधायकों का मन टटोलना और फिर सीएम कौन होगा ? इसका ऐलान करना।
अब खबर मिली है कि रविवार 10 दिसंबर को भाजपा के तीनों पर्यवेक्षक यानि अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम छत्तीसगढ़ आएंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। इस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता हैं या फिर पर्यवेक्षक अपनी बात दिल्ली हाईकमान तक पहुंचायेंगे, जिसके बाद सीएम का ऐलान होगा।