गरियाबंद। धमतरी की विधायक रंजना साहू की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस हादसे में विधायक रंजना साहू भी चोटिल हो गयी है। हादसा उस वक्त हुआ, जब रंजन साहू एक परिवारिक कार्यक्रम में डमरूधर पुजारी के घर पर जा रही थी। धमतरी विधायक रंजना साहू की इनोवा कार पलट गयी है। विधायक को मैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक विधायक रंजना साहू MLA डमरू धर पुजारी के बेटे के शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी।उस दौरान रास्ते में उनका कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है की इस हादसे में विधायक रंजना साहू को मामूली चोटें आयी है,बताया जा रहा है की झरियाबाहरा से मैनपुर मार्ग में ये हादसा हुआ है। वहीं मैनपुर अस्पताल में उनका उपचार जारी हैं।