रायपुर। उरला स्थित सिंघानिया चौक के पास रॉयल फेब्रिकेशन में भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री के अंदर फंसे 1 कर्मचारी की मौत हो गई है। दमकल की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल लिया है। फिलहाल दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। फैक्ट्री में रखे ऑयल में आग लगी है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
चौक के पास रॉयल फेब्रिकेशन फैक्ट्री के ऑफिस में अचानक भीषण आग लगी। यहां लोहे का सामान बनता है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची हुई है और आग पर काबू पाने जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि यहां Oil में लगी है इसमें एक महिला और एक पुरुष के जलने की खबर सामने आई है अभी एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है और दमकल की टीम आग को काबू करने में जुटी हुई है। इस आगजनी की घटना में एक की मौत होने की खबर सामने आई है।