कोरबानई दिल्लीरायपुर

यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो : कांग्रेस वटवृक्ष की तरह खड़ा है भाजपा दीमक की तरह से खोखला करने प्रयास कर रही है -डॉक्टर पलक वर्मा विधायक पुत्र होने के नाते नहीं ,संगठन में 30 वर्ष लगातार काम किया तब मिला टिकट – विधायक पुरुषोत्तम कँवर

कांग्रेस वटवृक्ष की तरह खड़ा है भाजपा दीमक की तरह से खोखला करने प्रयास कर रही है -डॉक्टर पलक वर्मा

विधायक पुत्र होने के नाते नहीं ,संगठन में 30 वर्ष लगातार काम किया तब मिला टिकट – विधायक पुरुषोत्तम कँवर

गेवरा दीपका @सुशील तिवारी

“विकास हमारा सपना है”
“जिस ओर जवानी चलती है”
“उस ओर जमाना चलता है”
उक्त शायरी से अपने विचार व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ पलक वर्मा युवा कांग्रेश कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया । दीपका में आयोजित यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूरे मजबूती के साथ कांग्रेस सरकार को जिताने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ डॉक्टर पलक वर्मा, भूपेश बघेल, विधायक पुरुषोत्तम कँवर और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विकास सिंह के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ पालक वर्मा जोड़ो जोड़ो कार्यक्रम में शामिल होने पहली बार कोरबा दीपका आयी हुई थी यहां उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार की विचारधारा से अवगत कर सरकार की योजनाओं का आम जनता तक पहुंचाने के लिए युवा साथियों को आगे बढ़ने को कहा और आगे कहा कि कांग्रेश वटवृक्ष की तरह कई आंधियों का सामना कर खड़ा हुआ है और भाजपा दीमक तरह से उसे खोखला करने की कोशिश कर रही है । कार्यक्रम सभागार में पूरे जोश के साथ युवा साथियों से डॉक्टर वर्मा ने संकल्प लेकर भाजपा को जड़ से मिटाने के लिए शपथ दिलाया।

विधायक पुत्र होने के नाते मुझे टिकट नहीं मिला -पुरुषोत्तम कवर

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कँवर ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर संगठन से जुड़े रहने का कहा उन्होंने आगे कहा कि मुझे विधायक पुत्र होने के नाते टिकट नहीं मिला है मैंने संगठन में 30 वर्ष लगातार काम किया है तब जाकर मुझे पार्टी हाईकमान ने विधायक का टिकट दिया है युवा कार्यकर्ताओं को भी आगे बढ़कर संगठन में काम कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का आग्रह किया ।
कार्यक्रम में सबसे पहले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर पलक वर्मा और विधायक पुरषोत्तम कँवर को महा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस अवसर पर मंच अतिथियों में डॉक्टर पलक वर्मा ,विधायक पुरुषोत्तम कँवर के अलावा अनिमेष सिंह ,नीरज धोरे ,शिव कला कँवर, डॉ शेख इश्तियाक, राजीव लखन पाल, प्रभा तंवर, गणराज कँवर,पोषक दास महंत, छत्रपाल सिंह , युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल संचालन हसन अली के द्वारा किया गया।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!