कबीरधाम। कवर्धा से एक बड़ी ही दुःखद खबर मिली हैं, जहां कवर्धा निवासी प्रसन्न शुक्ला सेवानिवृत प्रधानपाठक का निधन हो गया हैं। स्वर्गीय शुक्ला पिछले कुछ वर्षो से ब्रेन क्लटिंग नामक एक बीमारी से अस्वस्थ थे।
वही, स्वर्गीय शुक्ला पिछले 25 दिनों से वाराणसी में काशी वास भाव से बनारस में रह रहे थे, जिन्होंने 26 मई शुक्रवार को रात्रि करीब 10: 45 बजे हृदय गति रुकने से हरिश्चन्द्र घाट स्थित रामानंद भवन मोक्षायतन में अंतिम सांस ली, जिनका देर रात तक हरिश्चंद्र घाट में परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। वही सम्पूर्ण कार्य कासी मोक्षायतन में किया जाना है।
स्वर्गीय शुक्ला के निधन से उनके चाहने वालों व परिजनो में शोक व्याप्त हैं। वही इस दुःखद घड़ी में उनके परिवार को भगवान हिम्मत प्रदान करें और मृत आत्मा की शांति कामना हम करते हैं।