रायपुर। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्रदेश में जल्द ही 15 नये कॉलेज खुलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने 15 नये कॉलेजों के लिए पदों का सृजन कर दिया है। इन कॉलेजों के लिए 495 नये पदों का सृजन किया है, जिस पर नियुक्ति नये कॉलेज के अस्तित्व में आने के बाद किया जायेगा। जिन जगहों पर कॉलेज खुलना है, उसमें बालोद में एक, बलरामपुर में 2, कोंडागांव में 1, बीजापुर में 1, नारायणपुर में 1, सरगुजा में 1, कोरिया में 1, बस्तर में 1, बेमेतरा में 3, जांजगी में 1 और राजनांदगांव में 2 कॉलेज खुलेंगे। इन कालेजों के लिए 1-1 प्रचार्य के पद के आलावे, 180 असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कुल 495 पदों पर भर्तियां होगी।
Related Articles
कवर्धा के जिला अस्पताल के छत के ऊपर लगे सौर प्लांट संयंत्र से अब तक 2,35,000 यूनिट बिजली का उत्पादन
July 12, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में बोधघाट बहुउद्देश्यीय परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर बस्तर अंचल के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई…
June 20, 2020
Check Also
Close
-
जिलाध्यक्ष ने जिले वासियों को पोला तिहार की दी बधाईAugust 17, 2020