
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में अभ्यर्थी तथा पालकों की प्रेस वार्ता में भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पर दस्तावेज तथा उत्तरपुस्तिका नष्ट करने का बड़ा आरोप लगाया श्रीवास ने कहा 2021परीक्षा के परिणाम को लेकर युवा आज सड़क में आंदोलन कर रहे है ऐसे में विभाग द्वारा उत्तरपुस्तिका तथा OMR शीट को विक्रय करने की निविदा एक आपराधिक प्रवृत्ति का कृत्य है जो कि पूरी तरह नियम विरुद्ध है। परीक्षा परिणाम को लेकर अभी तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अभी तक कोई स्पष्ट बयान नही दिया है। ऐसे में बिना जाँच के पहले इस तरह दस्तावेज को नष्ट करना अभ्यर्थियों को साथ एक निर्ममतापूर्ण रवैया है जिसके चलते छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपनी विश्वनियता को पूरी तरह समाप्त किया ,आज प्रदेश में विद्युत विनियमक आयोग के भर्ती में OMR शीट को पेन के बजाय पेंसिल से भरने का मामला हो या सहायक प्रोफ़ेसर चयन का मामला हो सभी में स्पष्ट रूप से अपने परिजनों को सुनियोजित तरीक़े से सेट किया गया है, जो कि बेहद चिंतनीय है प्रदेश में व्याप्म की उपयोगिता को समाप्त कर ज़िला स्तर पर भर्ती निकाला गया है।
जिसमें पदों की बोली लगाई जा रही है ,कई पदों में शीघ्रलेखन मुद्रलेखन माँगा गया है जबकि शासन ने तीन साल से कोई भी शीघ्रलेखन मुद्रलेखन की परीक्षा आयोजित नही की है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि ये पद किनके लिए निकाला जा रहा है क्या सारे पद पर सत्ता पार्टी और अधिकारी के परिजन ही बैठाये जाएँगे तमाम भर्ती परीक्षा क्या सिर्फ़ एक रस्म मात्र रह गया है जिनमे पारदर्शिता नही बची है मुख्यमंत्री ने अपने विशेष सचिव को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भेजकर जो लक्ष्य था उसे हासिल किया जिसके लिए वो बधाई के पात्र है उनका मक़सद पूरा हुआ लेकिन लाखों छात्र जो बारह घंटे अध्ययन कर रहे उनके साथ सबसे बड़ा धोखा हुआ इसलिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सभी परीक्षा की जाँच जब तक नही होगी विरोध जारी रहेगा।