झाबर दीपका में चरित्र शंका पर हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर#सुशील तिवारी
कोरबा जिले के दीपका थाना अंतर्गत राजीव नगर झाबर में आदतन शराबी पति ने चरित्र शंका पर पत्नी की कर दी हत्या।झाबर में उस समय अफरा तफरी मच गई कब किराए के मकान में रहने वाले फूल साय भगत ने धारदार कुदारी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दिनदहाड़े घटी इस घटना में दीपका पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
बताया गया कि फूल साय भगत अपनी पत्नी ग्लोरिया बाई भगत उम्र 43 वर्ष के ऊपर चरित्र शंका करता था । जिसे लेकर हमेशा वह परेशान रहता था ।
आरोपी ने कहा कि आज एक पाव दारु पीने के बाद मैने पत्नी का जान से मार दिया । आरोपी चरित्र शंका के आधार पर इस घटना को अंजाम दिया है। मृतका के पति आरोपी फुलसाय भगत ने कहा मैंने पाप का अंत कर दिया है मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है ।
दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने कहा पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरु कर दिया है। आरोपी शराब के नशे में पत्नी की हत्या को स्वीकार कर लिया है जांच पूरी होने के बाद इसका खुलासा हो सकेगा।
मृतका के दो बेटी रचना भगत उम्र 21 वर्ष एकता भगत उम्र 16 वर्ष और दो बेटे अर्पित भगत 18 वर्ष आयुष भगत 7 वर्ष हैं।