
डेस्क। बागेश्वर धाम बाबा भाजपा के प्रचारक हैं और एक कथावाचक की समीक्षा आप शंकराचार्य से करवा रहे हैं। ऐसा किसी और ने नहीं ऋग्वेदी पूर्वामनाय गोवर्धनमठ पूरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद देव तीर्थ जी महाराज ने कहा हैं।
दरअसल, शंकराचार्य जी महाराज ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान पत्रकार ने उनसे बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बारे में कुछ पूछा, जिस पर शंकराचार्य महाराज ने कहा कि एक बार बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री मेरे पास आए हैं। कथावाचक की समीक्षा शंकराचार्य जी से कराना ठीक बात नहीं है।
सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रसिद्धि पा चुके बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक के रूप में सम्बोधित कर शंकराचार्य जी ने अपना कड़ा विरोध प्रगट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति में, जो ढल जाते हैं वह मौनी बाबा बन जाते हैं।
ज्ञात हो कि पूर्व में पूरी शंकराचार्य जी महाराज ने तीर्थराज प्रयागराज मांग मेला के शुभ अवसर पर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री का खुले मंच में प्रसन्नता पूर्वक समर्थन व आशीर्वाद दिया था। लेकिन 06 महीनों में ऐसा क्या हुआ कि अब वह उनका विरोध करने लगे।