कबीरधाम । गुरुवार को ग्राम देवरी में श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना और फीता काट कर किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी ने उपस्थित लोगों और विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों से कहा कि देवरी और मरका क्षेत्र के बच्चों के लिए एक अच्छा इंग्लिश मीडियम विद्यालय की स्थापना की गई है। शिक्षा का दान महादान है। शिक्षा के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता। इस विद्यालय में बच्चों के बीच शिक्षा और संस्कृति की पढ़ाई भी हो ताकि बच्चों का संस्कार और चरित्र उज्जवल हो। उनके व्यक्तित्व के विकास की पढ़ाई भी की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के साथ-साथ बच्चों के अंदर संस्कार विनम्रता और सेवा भाव भी जागृत करना चाहिए। जिससे कि यही बच्चे आगे चलकर सशक्त समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी ने कहा कि भविष्य में यह विद्यालय आगे बढ़ते रहे मेरी शुभकामना है।
इस मौके पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री विरेन्द्र साहू, योगाचार्य लेखुराम चंद्रवंशी, स्कूल के डायरेक्ट डी.आर. चंद्रवंशी, हरीश, लालाराम सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।