कबीरधाम। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर के निर्देश पर कबीरधाम जिले के 25 ग्रामों में मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय निर्माण कार्य की मंजूरी प्राप्त हुई है। प्रत्येक ग्राम में 6.00 लाख रूपए की लागत से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। जिन 25 ग्रामों में मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय निर्माण कार्य किया जाएगा उनमें 18 ग्राम कवर्धा जनपद पंचायत तथा 07 ग्राम लोहारा जनपद पंचायत के अंतर्गत है।
ग्रामों का नाम इस प्रकार है :- जनपद पंचायत कवर्धा – सिंघनपुरी मा., गदहाभाठा, बानो द, सोनबरसा, परसवारा, रेंगाखारखुर्द, बरपेलाटोला, बिजाझोरी, बरबसपुर, मरपा, मजगांव, नवघटा, दरगवां, लिमों, सेमों, गांगपुर, बटुराकछार, मदनपुर। जनपद पंचायत लोहारा – बाजगुड़ा, महराटोला, रेलई, टाटावाही, सुरजपुरा जंगल, पिरचाटोला, तालपुर।