गेवरा कॉलोनी में फिर गिरा आवास का छज्जा , बाल-बाल बचे एएसआई खगेस राठौर
गेवरा के नया एम डी कॉलोनी में आवास का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे एएसआई
गेवरा दीपका@सुशील तिवारी
एसईसीएल गेवरा परियोजना के दीपेश्वरी मंदिर के पास नए एमडी कॉलोनी में बीती रात्रि एक आवास का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया। इस घटना में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक आंशिक रूप से जख्मी हुए है । इसके पूर्व भी कर्मचारी आवासों में छज्जा गिरने की घटनाएं कई बार घटित हो चुकी है जबकि यहां डीसेंट हाउसिंग के तहत करोड़ों रुपए के मरम्मत कार्य प्रबंधन द्वारा कराया गया है।
एसईसीएल गेवरा परियोजना की कर्मचारी आवासीय कॉलोनी के आवास संख्या एमडी 712 में यह घटना रात्रि 1:00 बजे के आसपास घटित हुई है । बताया गया कि आवास में पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक खगेश राठौर निवासरत है। उनकी पत्नी और दो बच्चे बाहर गए हुए हैं जबकि आवास में राठौर फिलहाल अकेले हैं जो रात्रि में यहां सो रहे थे। खगेश राठौर ने बताया कि सीएम ड्यूटी से लौटने के बाद वह अपने आवास के बेडरूम में एक किनारे सो रहे थे ,रात्रि लगभग 1:00 बजे के आसपास अचानक बेडरूम के एक हिस्से का प्लास्टर छज्जा एकाएक नीचे भरभराकर गिर गया । इसके चपेट में आने से पुलिसकर्मी के हाथ में चोट आई। कहां जा रहा है कि परिवार के यहां नहीं होने से अनहोनी टल गई। एमडी टाइप कॉलोनी में छज्जा गिरने की कई घटनाएं घटित हो चुकी है जिसके कारण आसपास के कर्मचारी परिवार डरे हुए हैं।
वरसन
गेवरा एरिया एटक यूनियन के वेलफेयर मेंबर अशोक मुखर्जी ने कहा कि 30 -40 वर्ष पुराने आवास है जो अब जर्जर हो चुके है इसके पूर्व भी छज्जा गिरने की कई घटनाएं गेवरा कालोनी में घटित हुई हैं जिसमें शक्ति नगर में एक बच्चे के सिर में चोट लग था जिसे बाद में अपोलो रेफर किया गया था। डीसेंट हाउसिंग में अच्छे से मरम्मत कार्य नहीं हुआ इसलिए घटनाएं घटित हो रही हैं प्रबंधन को इस तरह के शिकायत पर तत्काल एक्शन लेकर मरम्मत कार्य कराना चाहिये ।अशोक मुखर्जीवेलफेयर मेम्बरएटक यूनियन गेवरा एरिया