सारंगढ़। प्रदेश में तमाम कोशिश के बाद भी देह व्यापार का धंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कई जिलों से सेक्स रैकेट का मामला सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सारंगढ़ जिले से सामने आया है। जहां जिले में ग्रामीणों ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने एक लड़की और तीन लड़के को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी को संदिग्ध हाल में पकड़ा है।
आपको बता दें कि गांव में चल रहे सेक्स रैकेट से ग्रामीण पूरी तरह से परेशान हो गए थे। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस को लेकर ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में लगातार सेक्स रैकेट का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। आए दिन पुलिस कई बड़े देह व्यापार का भंड़ाफोड़ कर रही है। इससे पहले भिलाई पुलिस ने भिलाई के सूर्या मॉल में स्थित स्पॉ सेंटर में छापामार कर एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। दरसल, भिलाई ने जब स्पॉ सेंटर में रेड मारी थी तो वहां से 8 कोलकाता के लड़कियां संदिग्ध हालत में मिले थे।