कबीरधाम। वनरक्षक की संदिग्ध हालत में जंगल में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पिछले 4 दिन से वनरक्षक लापता था। वनरक्षक की मौत खबर जानते ही परिवार में दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार, ललित दुबे (उम्र 35 वर्ष) ग्राम बांदाटोला वनरक्षक के पद पर ग्राम दीयाबार बीट में प्रभारी था। ललित दुबे 18 जून 2023 की सुबह 7:30 बजे अपनी मोटरसाइकल से काम पर निकला था, वही रोजाना की तरह ललित शाम को घर नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी शिकायत बोड़ला थाने में जाकर की।
बोड़ला थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन और जंगल में सर्चिंग चालू की और इसके फलस्वरूप आज सुबह ग्राम घोंघा के बाउलीखोला में जंगल में पहाड़ी के नीचे ललित दुबे की मोटरसाइकिल और लाश बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल में ललित की लाश मिली है और मोटरसाइकिल व कीटनाशक दवाई का रैपर व खाली शीशी मिली है। वही, प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं जांच पड़ताल की जा रही है। वही, मृतक ललित दुबे के परिवार को सूचना दे दी गई है।