
कबीरधाम। गांजा तस्करी करते बोड़ला पुलिस ने 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वही आरोपियों के पास से 20.680 किलों गांजा मिला।
मिली जानकारी के अनुसार, बोड़ला थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द्र को सूत्रों से गांजा तस्करी करने की जानकारी मिली, जिस पर आरोपियों को पकड़ने टीम तैयार की गई। टीम ने रायपुर से जबलपुर की ओर जा रही कार दतिलहा मंदिर एन.एच. 30 मुख्य मार्ग के पास घेराबंदी कर रूकवा कर चेक किया। कार के पीछे सीट के नीचे चेंबर मे 7 पैकेट व डिक्की में 06 पैकेट गांजा मिला।
पुलिस ने कार, 04 मोबाइल कुल 06 लाख 61 हजार का सामान जब्त किया। वही, चालक रामधीन चौधरी और रविकुमार गौतम उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर धारा 20 (ख) NDPS एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई व जेल में डाल दिया गया।