छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : मारपीट का हैरतअंगेज मामला, वर्दीधारी जवानों ने लात-डंडे और बंदूक की बट से बेरहमी से युवक को पीटा .. वजह

Chhattisgarh big news: Surprising case of assault, uniformed jawans brutally beat the young man with kick-sticks and gun butt .. reason
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक मारपीट का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक को वर्दीधारी जवानों ने लात-डंडे और बंदूक की बट से बेरहमी से पीटा है. युवक घायल बताया जा रहा है. जिस युवक को पीटा गया है वह रिटायर्ड फौजी का भाई बताया जा रहा है. युवक की पिटाई कोयला चोरी के आरोप में की गई है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस मारपीट की घटना के बाद पीड़ित युवक और उसके परिजन इतना डरे हुए हैं कि वह इसकी शिकायत करने तक की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री कोयला खदान में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया है. युवक का कुसूर बस इतना था कि वह घूमने के लिए खदान जा पहुंचा. जिसके बाद वहां तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया और लात-डंडे और बंदूक की बट से बेरहमी से पिटाई की और कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा. इसके साथ ही मारपीट का वीडियो बनाया गया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि युवक की पिटाई कोयला चोरी के आरोप में की गई है. जिस युवक को मारा जा रहा है वह रिटायर्ड फौजी का छोटा भाई है. युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. फ़िलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं हुई है.