
कबीरधाम। नाबालिक लड़की को भगाने में सहयोग करने वाला आरोपी पंडरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
बता दे कि पंडरिया ने कुछ समय पहले दिलशान लहरे (उम्र 19) को धारा 363, 366, 376(2)N, व 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाला था।
मामले में पीड़िता से मालूम हुआ कि आरोपी दिलशान लहरे के द्वारा अपने दोस्त सत्यप्रकाश जोशी की मदद से गाड़ी में ले जाकर यौन शोषण किया।
घटना के बाद से आरोपी दिलशान लहरे साथी सत्यप्रकाश जोशी अपने निवास से फरार था, जिसके पता तलाश हेतु मुखबीर तैनात किया गया था, जो मुखबीर से सूचना मिली की सत्यप्रकाश भरेवापारा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम अपने घर आया हुआ है।
सूचना के आधार पर थाना पंडरिया पुलिस ने आरोपी के ठिकाने में रेड कर उसे गिरफ्तार कर आरोपी को जेल में डाला हैं।