
रायपुर। ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज ‘1008’ के शिष्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंचे, जहां पर शिष्यों ने सीएम को चातुर्मास्य व्रत उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
शंकराचार्य महाराज के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम 6 बजे शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज के शिष्य मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, जहां पर डॉ. पवन कुमार मिश्रा द्वारा स्वास्तिवाचन करते हुए सीएम निवास में प्रवेश किया। वही सीएम ने सभी ब्राह्मणो का अभिनन्दन स्वागत किया।
बताते चले कि 3 जुलाई से मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला स्थित परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में ज्योतिष्पीठाधीश्वर के “चातुर्मास्य व्रत उत्सव” प्रारम्भ होना है, जो 3 अक्टूबर तक निरंतर रहेगा। वही शंकराचार्य महाराज के शिष्यों ने मुख्यमंत्री को शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार कर चातुर्मास्य में आने की बात कही हैं।
इस दौरान शंकराचार्य के कृपापात्र चंद्रप्रकाश उपाध्याय सीईओ ज्योतिर्मठ बदरिकाश्रम हिमालय के नेतृत्व में श्री आशीष छाबड़ा विधायक बेमेंतरा,डॉ पवन मिश्रा धर्मलंकार, आनंद उपाध्याय प्रोग्राम कॉर्डिनेटर, भगवताचार्य मेघानंद शास्त्री, बंटी तिवारी, अतुल देशलरा, नीलकंठ चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कवर्धा, अमित शर्मा पिपरिया, प्रमोद शर्मा दुल्लापुर, हरेकृष्ण शुक्ला कुंडा, जयशंकर शर्मा आदि मौजूद रहें।