
गेवरा/दीपका। संकुल बिंझरा विजयनगर के प्राशा बिंझरा 5वीं की छात्रा भूमि साहू ने जिला स्तरीय गणित कौशल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्थान प्राप्त किया। छात्रा को स्कूल में अभिनंदन व पुरस्कार दिया गया।
इस दौरन संकुल में संकुल प्राचार्य अवस्थी, संकुल समन्वयक हरिहर कोशले, वरिष्ठ प्रधान पाठक सर्वेश सोनी, प्रधानपाठिका सिदार व राजवाडे व प्राशा बिंझरा स्टाफ कौशल बंजारे, सुमन चौबे ने शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह, पूर्व जनपद सदस्य भैयाराम कंवर, जनपद सदस्य शैलबाई के पति चैतसिह, भूमि के पिता, अशोक बाई, पूर्णिमा व अन्य गणमान्य ग्रामीण पालक और माता मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन कौशल बंजारे ने किया। प्राथमिक शाला की बालिकाओ ने संक्षिप्त और आकर्षक गीत प्रस्तुत की। सभी वक्ताओ ने भूमि की सफलता पर गर्व व सभी के लिये प्रेरणास्रोत बताया। साथ ही शिक्षको की कमी से जुझ रहे प्राथमिक शाला बिंझरा को तत्काल शिक्षक व्यवस्था जनप्रतिनिधिगणो तथा संकुल प्राचार्य के माध्यम से विभाग को निवेदन किया।