रायपुर-बिलासपुर में ED की छापेमारी: रहेजा और सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की। रायपुर और बिलासपुर में ED की टीम ने दो प्रमुख कारोबारी समूहों के ठिकानों पर दबिश दी।
रायपुर में रहेजा ग्रुप पर कार्रवाई
रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर और ऑफिस पर ED की टीम सुबह से मौजूद है। अधिकारियों ने दस्तावेज, फाइलें और वित्तीय रिकॉर्ड खंगाले। टीम घर और ऑफिस में कागजातों की जांच के साथ पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई वित्तीय लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी हुई है।
बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप पर रेड
बिलासपुर में ED की टीम ने सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स और अन्य आवासीय व कारोबारी ठिकानों पर छापेमारी की। टीम ने रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और वित्तीय दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। सुल्तानिया परिवार के कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के करीबी माने जाते हैं, जो कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी हैं। इस कारण माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कोल घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी हो सकती है।
सुरक्षा और एजेंसी की कार्रवाई
दोनों शहरों में कार्रवाई के दौरान सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। फिलहाल ED ने छापेमारी से जुड़े किसी भी विवरण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में कोयला और शराब कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच लगातार जारी है। एजेंसी को कथित बड़े वित्तीय लेन-देन या संदिग्ध इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई मानी जा रही है।