दीपका : कटघोरा में टीआई के घर गृह शांति के लिए चल रहा था पूजा हनुमान छाप सिक्का गायब होते ही घर मे छाई अशांति, पुजारी को पहुंचाया थाने टीआई की पत्नी ने पुजारी पर लगाए कई आरोप- देखें वीडियो….

कटघोरा में टीआई के घर गृह शांति के लिए हो रहा था पूजा
हनुमान छाप सिक्का गायब होते ही घर मे छाई अशांति, पुजारी को पहुंचाया थाने
परिजनों ने पुजारी पर सिक्का चोरीI करने का लगाया आरोप- देखें वीडियो….
गेवरा दीपका@सुशील तिवारी
पूरा मामला कटघोरा का है जहां सूरजपुर जिले में पदस्थ टीआई जीएस पैकरा नगर निरीक्षक का परिवार कटघोरा में रहता है जहां घर में गृह शांति के लिए हनुमान छाप सिक्के के साथ पंडित नितेश द्विवेदी से पूजा पाठ कराए जा रहा था सिक्का गायब न हो इसके लिए उन्हें सिक्के के ऊपर नेल पॉलिश से चिन्ह अंकित कर दिया । टीआई श्री पैकरा जी की पत्नी ने पूजा कर रहे पंडित पर सिक्का गायब करने का आरोप लगाए उन्होंने कहा कि हनुमान छाप सिक्का चुराने के चक्कर में पंडित ने कमरे से सब को भगा दिया फिर दीपक जलने तक सब कुछ जैसा है वैसी ही स्थिति में रहने को कह कर वह चमत्कारी हनुमान छाप सिक्का को लेकर कटघोरा से भाग गया। बार-बार फोन करने पर पुजारी फोन नहीं उठाया जिसे कटघोरा से पीछा करते हुए परिजनों उसे दीपका में पकड़ा लिया और फिर जमकर खातिरदारी कर दीपका पुलिस के हवाले कर पुजारी को थाने पहुंचाया ।
इस पूरे मामले में पंडित नितेश द्विवेदी ने दीपका में पत्रकारों से चर्चा दौरान कहा कि मैं बेकसूर हूं मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं मैं हनुमान छाप सिक्के के बारे में जानता ही नहीं हूं और जबरदस्ती मेरे साथ मारपीट किया जा रहा है।
हनुमान छाप सिक्का असली है या नकली इसको लेकर दीपका में बवाल मचा हुआ है इस मामले में पुलिस जांच कर आगे पटाक्षेप करेगी।