
रायगढ़। नौतपा में बिगड़े मौसम के मिजाज के बीच रायगढ़ में बड़ा हादसा हो गया। मछली मार रहे युवकों की ट्यूब बीच डैम में पलट गयी। हादसे में एक युवक डैम में डूब गया है, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। घटना रायगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र के जामबहार का है।
जानकारी के मुताबिक ट्यूब पर चढ़कर दो दोस्त संदीप लकड़ा और रोशन मिंज डैम में मछली मारने गया था। इस दौरान तेज हवाएं शुरू हो गयी और फिर आंधी-तूफान के बीच ट्यूब डैम में पलट गयी। ट्यूब पलटने पर रोशन किसी तरह बाहर आ गया परंतु संदीप अभी भी लापता है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के जाम बहार की ये घटना है। सूचना पर पुलिस गोताखोर टीम के साथ खोज बीन में लगी है।