ब्रेकिंग न्यूज : टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, सब्जी विक्रेता की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश। वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने वाले दुकान मालिक और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सब्जी विक्रेता बनने वाले सपा कार्यकर्ता अजय यादव उर्फ अजय फौजी की पुलिस को तलाश है। मामले में तीन ज्ञात और एक अज्ञात के ऊपर वाराणसी के लंका थाने में 295, 153A, 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
बता दें कि सब्जी की दुकान पर टमाटर की सुरक्षा में दो बाउंसर लगाए गए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अजय फौजी ने कहा था कि टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है। लोग टमाटर छीनकर ले जा रहे हैं। इसीलिए हमने इसकी सुरक्षा में बाउंसर लगाए हैं। इस समय टमाटर को लेकर जगह-जगह मारपीट की घटनाएं दुकान पर हो रही हैं। हमारे यहां भी टमाकर की भाव को लेकर ग्राहक गरम हो जाते हैं। अगर किसी दिन किसी ग्राहक ने हमारे साथ मारपीट कर दी तो हमें बचाने कोई नहीं आएगा। सबको लगता है कि दुकानदार ने ही कीमतें बढ़ाई हैं। इसीलिए हमने अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात किए हैं।
अखिलेश यादव ने शेयर किया था दुकान का वीडियो
अजय की दुकान पर दो पोस्टर भी लगे दिखाई दे रहे थे। इन पोस्टरों पर लिखा हुआ था कि, ‘पहले पैसा बाद में टमाटर और कृपया टमाटर और मिर्च को नहीं छुएं।’ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसका वीडियो शेयर कर जमकर चुटकी ली थी। उन्होंने लिखा था कि भाजपा सरकार में टमाटर को जेड प्लस की सुरक्षा मिली है।