breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : कबीरधाम के विशेषर सिंह पटेल को मिली राज्य गौसेवा आयोग की कमान

Chhattisgarh Breaking: Kabirdham’s Vishesh Patel gets command of State Cow Service Commission
रायपुर। राज्य सरकार ने प्राधिकरणों के बाद आयोग में भी नियुक्तियां शुरू कर दी है। सरकार ने एक आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति की है। विशेषर सिंह पटेल को राज्य गौसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।
आयोग के अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दियाहै। विशेषर सिंह पटेल को बनाया गया राज्य गौसेवा आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया है। पशुधन विकास विभाग की संयुक्त सचिव विमला नावरिया ने ये आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि विशेषर सिंह पटेल कबीरधाम जिले से हैं।