
कबीरधाम। मामूली बात की से युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। मामला थाना पिपरिया का हैं।
प्रार्थी रूपेश साहू के कम्प्यूटर दुकान में आनें वालें ग्राहक नीरज केशरी आटों पार्टस दुकान के सामनें गाड़िया खड़ी करतें थें, जिसकी वजह से आरोपी नीरज केशरी ने साथी दिनेश केशरी, दशरथ केशरी और राजू केशरी के साथ में मिलकर रूपेश साहू पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस वारदात में पीड़ित रूपेश साहू के सिर पर गंभीर चोट आई हैं। शिकायत के बाद पिपरिया पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को धारा 109, 324(4), 296, 3 (5) BNS के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाला हैं।