छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : CGPSC घोटाले में सोनवानी और गोयल की रिमांड बढ़ी, जेल में रहेंगे 20 दिसंबर तक

Chhattisgarh big news: Sonwani and Goyal’s remand increased in CGPSC scam, will remain in jail till December 20
रायपुर। सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को मुश्किले बढ़ गयी है। रायपुर स्पेशल कोर्ट में आज 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद दोनों को पेश किया गया था। सुनवाई के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 20 दिसंबर तक फिर से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों को रायपुर की सेन्ट्रल जेल में रखा जाएगा।
छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए सीजीपीएससी घोटाले में फंसे पूर्व चेयरमेन टामन सोनवानी और कारोबारी श्रवण गोयल को अभी जेल में ही रहना होगा। आपको बता दे सीजीपीएससी परीक्षा 2021 में 171 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। प्री-एग्जाम 13 फरवरी 2022 को कराया गया। इसमें 2 हजार 565 अभ्यर्थी पास हुए थे। इसके बाद 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को हुई मेंस परीक्षा में 509 अभ्यर्थी पास हुए। इंटरव्यू के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की सिलेक्शन लिस्ट जारी हुई।
आरोप है कि सीजीपीएससी चयन प्रक्रिया में धांधली करते हुए पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी ने करोड़ों रूपये की वसूली की। इस पूरे मामले की जांच कर रही सीबीआई ने पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के साथ ही कारोबारी श्रवण गोयल को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था। 19 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद दोनों को 7 दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया था। सीबीआई ने दोनों से सीजीपीएससी घोटाला मामले में पूछताछ की गयी। आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने मोटी रकम लेकर अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है।
इस प्रकरण में जेल में बंद टामन सोनवानी और श्रवण गोयल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद आज स्पेशन कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलील सुनने के बाद एक बार फिर दोनों आरोपियों को 20 दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया है। आपको बता दे सीजीपीएससी घोटाला मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। शुक्रवार को सीबाआई के अधिकारियों ने लोक सेवा आयोग में पूर्व परीक्षा नियंत्रक रही आरती वासनिक के राजनांदगांव स्थित घर में दबिश दी थी। वहां से कई दस्तावेज भी बरामद किए गए है। इससे पहले भी आरती वासनिक के पर सितंबर में छापे और पूछताछ हुई थी।