गेवरा दीपका : सुरक्षाकर्मी के घर सिंटेक्स टंकी टूट कर गिरी,अनहोनी टली डिसेंट हाउसिंग निर्माण कार्य की खुली पोल
गेवरा में सुरक्षाकर्मी कर घर मे लगी सिंटेक्स टंकी टूट कर पड़ोसी के घर गिरी,अनहोनी टली
डिसेंट हाउसिंग निर्माण कार्य की खुली पोल
गेवरा दीपका@sushil tiwari
एसईसीएल गेवरा परियोजना में सुरक्षा विभाग में पदस्थ सुरक्षा उप निरीक्षक नंदलाल राय के आवास में बुधवार को दोपहर अचानक सिंटेक्स टंकी उनके आवास के बगल पड़ोसी के घर में टुटकर नीचे गिर गई ।जिसमें पूरे घर में टूटे दीवाल का मलवा और पानी फैल गया । पानी भरी सिंटेक्स टंकी टूटने के दौरान वहां कोई नहीं था अन्यथा कोई अनहोनी घटना घट सकती थी ।
आवास क्रमांक MQ-93 उर्जा नगर कॉलोनी में एकाएक सिंटेक्स टंकी दीवाल समेत टूट कर नीचे गिर गई घटना समय आवास में रहने वाले घर के बाहर खड़े हुए थे अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।नंदलाल राय ने बताया कि वह दोपहर ड्यूटी से लौटकर आकर खाना खाकर आराम कर रहे थे उसी दौरान जोरदार आवाज के साथ सिंटेक्स की टंकी टूटकर नीचे गिर गई।
बता दें कि डीसेंट हाउसिंग के तहत गेवरा कॉलोनी में करोड़ों का निर्माण मरम्मत कार्य किया गया है उसके बाद भी बार-बार छत का प्लास्टर, छज्जा एवं सिंटेक्स टंकी गिरने की घटनाएं यहां घटित हो रही है इससे साफ जाहिर होता है कि कालोनी में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया गया है। घटना वक्त नीचे में कोई नहीं था अन्यथा कोई अप्रिय घटना या गंभीर परिणाम भी हो सकते थे।
वरसन
नंदलाल राय के घर के बगल में सोशल वर्कर सारिका यादव निवासरत हैं ।सिंटेक्स टंकी टूट कर सारिका यादव के यंहा गिरी है ,
सारिका ने बताया कि बार-बार शिकायत के बाद भी प्रबंधन मरम्मत कार्य नहीं करा रहा है शिकायतों के नजर अंदाज होने के कारण यह घटना घटी है । कॉलोनी में कई जगह रखरखाव के अभाव में दीवाल जीर्ण शीर्ण और जर्जर हो गए है कभी भी कोई अप्रिय गंभीर घटना घट सकती है।