रायपुर। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपकर पार्टी हाईकमान ने बस्तर में अपनी पकड़ बरकरार रखने की बड़ी कोशिश की है। कहा जा रहा है कि मोहन मरकाम का विधानसभा चुनाव लड़ना तय है, और ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए ऐसे नेता की तलाश की जा रही थी जो पूरे समय में प्रचार और प्रबंधन में अपना पूरा समय दे सके।
दीपक बैज सांसद है, और लोकसभा के चुनाव, विधानसभा चुनाव के बाद होंगे। ऐसे में वो प्रचार में अपना पूरा समय दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल तो दीपक बैज के अलावा अमरजीत भगत का नाम सुझाया था। बैज के नाम पर विधानसभा अध्यक्ष डां चरणदास महंत और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सहमति रही है।
कहा जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी सैलजा हाल में प्रदेश कांग्रेस में बदलाव से संतुष्ट नहीं थी। उन्होंने मरकाम की नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। इसके बाद मरकाम के बदलने के संकेत मिलने लगे थे। हालांकि मरकाम को कोई अहम जिम्मेदारी मिलने के संकेत है।