खास खबर : युवा मोर्चा के सुजीत सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विधायक प्रतिनिधि बने विद्यालय के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे – सुजीत सिंह
युवा मोर्चा के सुजीत सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विधायक प्रतिनिधि बने
विद्यालय के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे – सुजीत सिंह
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने भारतीय जनता युवा मोर्चा तेज तर्रार युवा नेता दीपका मंडल के अध्यक्ष सुजीत सिंह को शासकीय उच्च, माध्यमिक विद्यालय दीपका के लिए अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है । विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने के उपरांत मंडल के कार्यकर्ताओं और सुजीत समर्थकों में खुशी व्याप्त है। कार्यकर्ताओ ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
युवा नेता सुजीत सिंह ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में उन्हें विधायक प्रतिनिधित्व की महती जिम्मेदारी मिली है जिसे वे पूरी ईमानदारी के साथ कर्तव्यनिष्ठ ढंग से पूर्ण करेंगे । स्कूल में अध्ययन रात छात्रों के अलावा शिक्षकों को मिलने वाले सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। विद्यालय के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहकर कार्य करते रहेंगे।