वर्दी का डर दिखाकर वसूली, पुलिस आरक्षक गजपाल जांगड़े का वीडियो वायरल

बिलासपुर के पचपेड़ी थाना से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। थाने में तैनात पुलिस आरक्षक गजपाल जांगड़े का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में आरक्षक को पीड़ित की पत्नी के सामने नोट गिनते हुए देखा जा सकता है।
रिश्वतखोरी का पूरा मामला
आरक्षक गजपाल जांगड़े पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से ₹2 लाख की रिश्वत मांग थी। पीड़ित ने बताया कि मजबूरी में उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर ₹1,05,000 आरक्षक को दे दिए।
चार अन्य पुलिसकर्मियों पर वसूली और धमकाने का आरोप
पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि इस पूरे मामले में चार अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे, जिन्होंने उसे धमकाकर वसूली की और टीआई के साथ मिलीभगत का संदेह जताया गया।
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को भेजी शिकायत
घटना से परेशान होकर पीड़ित ने राज्य के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को लिखित शिकायत भेजी, जिसमें उसने न्याय की मांग की। शिकायत में आरोप लगाया गया कि स्थानीय स्तर पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण उसे उच्च स्तर पर हस्तक्षेप की जरूरत पड़ी।



