दुर्ग। बीजेपी के दिग्गज नेता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर उनके कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने प्रीतपाल को गिरफ्तार किया है।
यह मामला 2014 से 2020 के बीच का है। प्रीतपाल लगातार 20 सालों तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष थे। वे 2008 में दुर्ग ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रितपाल बेलचंदन को आज दोपहर तक पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।