रायपुर। हड़ताल पर अड़े संविदा कर्मियों को सरकार ने 3 दिन की चेतावनी जारी की है। अगर संविदा कर्मचारी 3 दिन के भीतर काम पर नहीं लौटते हैं तो उनके खिलाफ सीधे एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है।
बता दें कि, हाल ही में मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मचारियों को सौगात देते हुए उनके वेतन में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। सरकार ने संविदा कर्मचारियों के वेतन मान में 27% की वृद्धि कर दी है। सरकार के इस फैसले से 37000 से अधिक संविदा कर्मियों को फायदा मिलेगा।
वहीं संविदा कर्मचारी का कहना है कि सरकार ने 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था। जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया, ना ही सरकार हमारी मांगों पर ध्यान दे रही है।