रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले के सूत्रधार कहे जाने वाले सूर्यकांत तिवारी के करीबी निखिल चन्द्राकर को खम्हारडीह थाना पुलिस ने गुरूवार को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया ।
ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ में हुए 550 करोड़ के कोयला घोटाले में वह अभी भी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। उसे खम्हारडीह थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर वापस सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस शातिर क्रिमिनल ने अपनी पत्नी चिकी चंद्राकर उर्फ़ तलविंदर कौर, अपनी बेटी इशिता उर्फ हनी चन्द्राकर और अपने दो सालों के साथ में 30-40 गुंडों के साथ मिलकर ग्राम जोरा में 12 नवंबर 2022 की आधी रात में घर के ताले दरवाजे तोड़कर जबरदस्ती घुस कर इस बलात्कार पीड़िता के मर्डर के इरादे बुरी तरह से पिटाई की, जिसमें कुछ पुलिस वालों का भी सहयोग लिया।
अपराध के सबूत मिटाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ करके ये लोग ले गया और जब पीड़िता जीवित बच गई तो कुछ पुलिस वालों से मिलकर पीड़िता को डरा धमका कर इस गंभीर अपराध को साधारण लड़ाई झगड़े के रूप में एफआईआऱ करवाया। अपनी पत्नी तलविंदर उर्फ चिककी चन्द्राकर के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार से पीड़िता को अपनी पोलिटिकल पहुंच की धौंस दिखाकर टार्चर करने लगा था। घोटाले को लेकर ईडी की गिरफ्त मे आने के बाद पीड़ित ने पिछले दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई थी।