रायपुर। 15 अगस्त को लेकर राज्य सकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 अगस्त की सुबह 9 बजे रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में झंडोत्तोलन करेंगे। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर सभी के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जिला, जनपद व पंचायत स्तर पर झंडोत्तोलन के लिए अलग-अलग निर्देश जारी किये गये हैं। वहीं स्कूलों के लिए भी स्वतंत्रता दिवस बनाने का दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिसमें प्रभात फेरी निकालने, स्कूली स्तर पर खेलकूद व सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है।