कोरबा

गेवरा दीपका : 5 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन ने भरी हुंकार, किया हल्ला बोल प्रदर्शन…देखे video

5 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन ने भरी हुंकार, किया हल्ला बोल प्रदर्शन…देखे video

गेवरा दीपका@sushil tiwari

संयुक्त केंद्रीय श्रमिक संगठन द्वारा 9 अगस्त 2023 को सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ महापड़ाव विरोध किया गया जिसमें गेवरा प्रोजेक्ट श्रमिक चौक ,सीआईसीएफ बेरियल पर सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रुप से केंद्रीय अध्यक्ष एचएमएस रेशम लाल यादव, S C मंसूरी सेक्रेटरी गेवरा , एटक श्रमिक संगठन से दीपक उपाध्याय एलपी अगरिया, intk श्रमिक संगठन से देवेंद्र मिश्रा गोपाल नारायण यादव, सीटू से सीटू श्रमिक संगठन से अजय प्रताप सिंह संतोष मिश्रा आदि सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।

वही दीपका में भी ट्रेड यूनियन कोयला मजदूर सभा एएचएमएस, एटक,इंटक और सीटू ट्रेड यूनियन के द्वारा 9 अगस्त बुधवार को आज प्रगति नगर शॉपिंग कांप्लेक्स में हल्ला बोल प्रदर्शन कर हुंकार भर प्रदर्शन किया गया।

5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की नीति बनी थी इस नीति के तहत आज 9 अगस्त को ही सयुंक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया  जिसमें कोयला उद्योग में निजीकरण की नीति बन्द करने, जेबीसीसीआई में सहमत मुद्दों को लागू करने , ठेका मजदूरों को HPC रेट वेतन भुगतान, मजदूर विरोधी श्रम संहिता वापस लेने और कोयला खान पेंशन योजना को संशोधित करने जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल है ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रमिक नेताओ में चंद्रकांत सिन्हा, तरुण राहा, गिरजा साहू, अमृत लाल चंद्रा, संजीव शर्मा, एसके त्रिपाठी ,सतीश सिंह, मनोज सिंह, रसूल मोहम्मद, डी एल टंडन, मनोहर साहू, श्यामलाल खूंटे, संतोष सोनवानी ,जी उदयन, विनोद यादव, चंद्रिका शर्मा, शिव शंकर शुक्ला, राजकुमार राठौर, अमरीश सिंह, फैयाज अंसारी ,शैलेंद्र तिवारी ,रामनारायण राजवाड़े, एसके स्वर्णकार,अनिल प्रसाद, योगेश द्विवेदी, जोगीराम, केशव राठौर ,रामकुमार ,देवेंद्र सवाई, संतोष साहा ,गिरधारी लाल ,संदीप गुहा, SK यादव समेत अनेक लोग शामिल थे ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!