गेवरा दीपका : ऊर्जा नगर गेवरा महिला समिति की उज्ज्वला राठौर बनी सावंन क्वीन, महिला सदस्यों ने बधाइयां देकर पहनाया ताज

ऊर्जा नगर गेवरा महिला समिति की उज्ज्वला राठौर बनी सावंन क्वीन, महिला सदस्यों ने बधाइयां देकर पहनाया ताज*
गेवरा दीपका@sushil tiwari
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर ऊर्जानगर गेवरा महिला समिति ने काफी धूमधाम के साथ सावन उत्सव मनाया कार्यक्रम की शुरुआत महिला समिति ने भगवान शंकर जी के मंदिर में दीप जलाकर शुरुआत की । इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रगीत गाकर आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया ,रंगारंग कार्यक्रम महिलाओं बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया और स्वतंत्रता दिवस के दिन के उपलक्ष में हमारे कार्यक्रम की थीम रही ,सशक्त भारत की सशक्त महिलाएं , सभी महिलाओं ने एवं बच्चों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया । महिलाओं के बीच हौज़ी गेम के अलावा कई मनोरंजक कार्यक्रम हुए जिसमें उज्ज्वला राठौर गेम्स में प्रथम स्थान पर रही।
इस वर्ष सावन क्वीन उज्ज्वला राठौर बनी जिन्हें सभी सदस्यों ने बधाइयां देकर ताज पहनाया। महिला समिति की सभी महिलाएं उपस्थित रही जिसमे सारिका यादव, बी स्निग्धा ,पम्मी शर्मा देवकी ,संतोषी बरेट, शशि नामदेव, सुभद्रा यादव ,रागिनी तिवारी ,चंचल, सत्या ,उज्जवला राठौर ,शारदा पाटिल, सुनीता यादव ,सिया केवट, सविता जयसवाल, अहिल्या एवं त्रिवेणी नेता शामिल रही