कोरबा

गेवरा दीपका : एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत की प्रस्तुति से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

दीपका क्षेत्र में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति

गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत की प्रस्तुति से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

गेवरा दीपका@सुशील तिवारी

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एसईसीएल दीपका क्षेत्र के सौजन्य से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रगति नगर में किया गया।
गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोहा ।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार एस ई सी एल दीपका क्षेत्र के द्वारा देशभक्ति गीतों का आयोजन प्रगति नगर, दीपका क्षेत्र के सार्वजनिक मंच पर किया गया जहां कोयलांचल क्षेत्र के कलाकारों ने शानदार गीतों की प्रस्तुति देते हुए शमा बांध दिया। श्रोताओं की फरमाइश पर भी कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कराओके संगीत महफ़िल के कलाकारों के द्वारा यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे सभी उपस्थित जनों ने सराहना किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि SECL गेवरा और दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक एस.के.मोहंती जी की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में दीपका परियोजना के महाप्रबंधक दिलीप बोबडे, कार्मिक प्रबंधक जितेंद्र कुमार दुबे, कोयला मजदूर सभा के केंद्रीय अध्यक्ष श्रमिक नेता रेशम लाल यादव, सयुंक्त सलाहकार समिति के सदस्य तरुण राहा, चंद्रकांत सिन्हा, एसके त्रिपाठी, सतीश सिंह ,मनोज सिंह, अश्वनी मिश्रा, रमेश गुरुद्ववान, जी उदयन, अमृतलाल चंद्रा, विनोद यादव ,फैयाज अंसारी, सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत कांग्रेस नेता जिला महामंत्री तनवीर अहमद, नपा पार्षद अरुनीश तिवारी ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप सिंह, हिंद एनर्जी के प्रबंधक द्वारिका शर्मा, फिल कंपनी के प्रबंधक संतोष सिंह ठाकुर, ज्ञान जायसवाल, राज कुमार राठौर, डॉ जय प्रकाश सिंह ,दीपका CHC के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पोर्ते दीपका महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ ममता पोर्ते, ब्राह्मण समाज महिला मंडल की प्रमुख संगीता दुबे, धनंजय शर्मा, सज्जन पटेल,पीके झा, परमेश्वर साहू, देवेश राठौर उपस्थित थे ।

संगीत महफिल के कलाकारों में विनोद यादव, सरजू रत्नाकर ,वीरेंद्र राठौर ,पी के दत्ता, सीमा गजभिये,शोभना मिंज,शजी जैकब ने शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया । कार्यक्रम के बीच ही भारती साहू ग्रुप प्रगति नगर के बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत पर मनमोहक सामूहिक नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई । जिसकी सभी श्रोताओं ने भूरी-भूरी प्रसंसा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस के मोहंती ने कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र में होते रहना चाहिए जिससे लोगों में अपने ड्यूटी के तनाव के बीच मन मे शांति होगी। इसके अलावा गीत संगीत के प्रति लोगों में रुचि बनी रहे एवम नए उभरते कलाकारों को आगे आने का अवसर मिल सके । श्री मोहंती ने चर्चा के दौरान कहा की नशा मुक्ति के लिए भी शिविर लगाकर अभियान छेड़ने की जरूरत है जिससे युवाओं में इसके प्रति जागरूकता मिल सके और वह अपने बेहतर भविष्य के साथ आगे बढ़ सके ।

कार्यक्रम का सफल संचालन टीवी न्यूज़ चैनल की एंकर सिमरन कौर ने किया। एक शाम देशभक्ति कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने और उसे मूर्त रूप प्रदान करने में वरिष्ठ पत्रकार सुशील तिवारी व शिक्षाविद राजकुमार चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!