रायपुर। DPI ने हड़ताल पर गये शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है। DPI सुनील जैन की तरफ से सभी संयुक्त संचालक और डीईओ के अलावे BEO को भी इस संदर्भ में आदेश जारी किया गयाहै। निर्देश में डीपीआई ने कहा है कि जेल भरो आंदोलन की रणीति ह़डताली शिक्षकों ने बनायी है, इस हड़ताल से पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। स्कूलों में तालाबंदी की नौबत आ गयी है। ऐसे में डीपीआई ने कार्रवाई का निर्देश जारी किया है।
संयुक्त संचालक व डीईओ को निर्देश दिया गयाहै कि वो पहले हड़ताल पर गये शिक्षकों को समझायें। अगर 24 घंटे यानि अगले दिन तक वो अपने काम नहीं लौटते हैं कि कारण बताओ नोटिस जारी कर ये पूछा जाये, कि क्यों ना उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये। अगर उसके बाद भी शिक्षक आंेदोलन से वापस नहीं लौटते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।