Chhattisgarh big news: Maoist Malla Raji with Rs 1 crore reward killed
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 1 करोड़ रुपए के इनामी माओवादी मल्ला राजी रेड्डी उर्फ संग्राम उर्फ सायन्ना की बस्तर के जंगलों में लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई है। राजी मोस्ट वांटेड नक्सलियों में शामिल था। मल्ला राजी की मौत माओवादियों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।
तेलंगाना के एक एग्लासपुर जिले पेदापली मंडल का रहने वाला और छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ ही माओवादी विचारधारा से जुड़ गया था पीपुल्स वार ग्रुप में सक्रिय रहने के दौरान उड़ीसा छत्तीसगढ़ ओडिशा आंध्र प्रदेश तेलंगाना महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी राजी ने काम किया था।
लंबे समय से राजी की मौजूदगी बस्तर के जंगलों में बताई जा रही थी राजी नक्सल संगठन में केंद्रीय कमेटी और पोलितब्यूरो का सदस्य होने के साथ अर्बन वार फेयर में विशेष तौर पर प्रशिक्षित माना जाता था माओवादी संगठन को कई स्तर पर खड़े करने के साथ पिछले 5 सालों से अबूझमाड़ के बीजापुर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से लगे इलाके में सक्रिय था।